Aaj Ka Mausam: दिल्ली में ठंड ने पकड़ी रफ्तार! बारिश और कोहरे के बाद बढ़ेगी कंपकंपी; IMD ने दे दी चेतावनी

Today Weather Forecast: रविवार को दिल्ली-NCR में हुई हल्की बारिश ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. प्रदूषण पर भी इसका असर हुआ, जिससे एयर क्वालिटी में सुधार हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Pinterest
Princy Sharma

Aaj Ka Mausam 9 December 2024: रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई इस सर्दी की पहली बारिश ने प्रदूषण को काबू में किया और ठंडक बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होगा. देश के बाकी हिस्सों में भी मौसम के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं प्रमुख इलाकों का हाल.

दिल्ली में आज सुबह मध्यम कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है. अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरा बढ़ेगा. 12 दिसंबर से हल्के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ठंडक थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पारा फिर भी सामान्य से नीचे रहेगा.

पंजाब-हरियाणा

पंजाब में आज घना कोहरा छाया रहेगा. तापमान 22 डिग्री (अधिकतम) और 7 डिग्री (न्यूनतम) रहेगा. 11-12 दिसंबर को शीतलहर की संभावना है. हरियाणा में भी यही हाल रहेगा. चंडीगढ़ में पारा 10 डिग्री के नीचे जा चुका है.

पहाड़ों में जमने लगी बर्फ

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. गुलमर्ग, पहलगाम और बद्रीनाथ जैसी जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में भी तापमान माइनस में जा रहा है. 10 और 11 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट है.

यूपी-बिहार में बरसात

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है, जिससे तापमान में गिरावट होगी. लखनऊ, बाराबंकी और उन्नाव जैसे इलाकों में मौसम ठंडा रहेगा. बिहार में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री रहेगा.