Weather Update: अप्रैल का महीना जैसे-जैसे बढ़ रहा है, दिल्ली और एनसीआर में गर्मी के तेवर तेज होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया है. साथ ही, दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 8 अप्रैल को दिल्ली में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो गर्मी के तीव्र होने का संकेत है. साथ ही, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 216 है, जो "खराब" श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 10 और 11 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आसमान में बादल छाएंगे और हल्की बारिश की संभावना भी है. इसके अलावा, स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में एक चक्रवाती सिस्टम विकसित हो सकता है, जिसके कारण 9 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है. हालांकि, 10 अप्रैल से आंधी और हल्की बारिश के बाद राहत मिल सकती है.
हरियाणा के कई जिलों में गर्मी से हालात बदतर हो गए हैं. फरीदाबाद में सोमवार को 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा और मंगलवार को यह 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. प्रशासन ने लू से बचने के लिए स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. आने वाले हफ्ते में गर्मी और लू का असर और बढ़ सकता है.
बिहार और झारखंड में मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर बिहार में हल्की बारिश हो रही है, वहीं झारखंड में भी बादल छाए हैं, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हालात खराब हो गए हैं. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है. हालांकि, मौसम विभाग ने 8 से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है और तेज हवाएं और लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है.