Aaj Ka Mausam 8 March 2025: इस बार मौसम का मिजाज एकदम अलग ही नजर आ रहा है. दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में जनवरी महीने में ही गर्मी का आ चुकी है. जिने लोगों ने जैकेट-स्वेटर अंदर रख दिए थे उन्हें वापस निकालने पड़े. दिल्ली में ऐसा हाल अभी भी जारी है.
भारतीय मौसम में अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान जीरो से नीचे पहुंच गया है. यूपी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 12 मार्च तक मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है.
राजस्थान में आने वाले दिनों में दो-तीन डिग्री तापमान बढ़ने की आशंका है. IMD के अनुसार, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.4 सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में शुक्रवार को धूप खिली रही थी. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 183 रहा जो, ‘मध्यम’ कैटेगरी में आता है. दिल्ली में शुक्रवार की बात करें तो सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई.
IMD ने उत्तर भारत में इस समय कई इलाकों में तेज हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान गिर गया है. IMD का कहना है कि 9 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा. ऐसे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई जा रही है.