Aaj Ka Mausam 8 February 2025: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. बीते दो दिनों तक चली ठंडी हवाओं के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है, जबकि दिन में धूप के साथ तेज ठंडी हवाएं भी महसूस की जा रही हैं. शुक्रवार को राजधानी में हवाओं की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे कई इलाकों में धूल भी उड़ती नजर आई. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी से हवाओं की रफ्तार कम होने लगेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी. 8 से 12 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा जारी रहेगा.
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी और मध्य इलाकों में बर्फ गिरने से ठंड बढ़ गई है. मनाली, कुफरी, नारकंडा और केलांग में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाएं दिल्ली तक ठंडक लेकर आ रही हैं, जिससे राजधानी में सर्दी का असर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 8 फरवरी तक इन हवाओं की गति तेज बनी रहेगी. हालांकि, 15 फरवरी तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
उत्तर भारत की ठंडी हवाओं का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि करौली में 3.8 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री और चूरू में 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जयपुर में भी ठंडक बनी हुई है, जहां तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले एक हफ्ते तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है. केलांग में तापमान -12.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कल्पा और कोठी में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है, जिससे ठंडक और बढ़ गई है.
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. 9 से 11 फरवरी के बीच पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज पछुआ हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है.