menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने 8 अप्रैल के लिए विभिन्न राज्यों में गर्मी और बारिश दोनों के संकेत दिए हैं. उत्तर भारत में जहां गर्मी का असर बढ़ेगा, वहीं दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश से राहत मिल सकती है. सभी को मौसम के मुताबिक तैयार रहने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 8 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा. इस महीने के पहले ही हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी का दौर जारी है. इस बीच, IMD ने 8 अप्रैल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तर भारत में ज्यादा गर्मी होने की संभावना है. वहीं, अगर दक्षिण और पूर्वी भारत की बात करें तो इसमें हल्की बारिश के आसार हैं. IMD ने कई राज्यों के लिए चेतावनियां जारी की हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

दिल्ली में दिन का टेम्प्रेचर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, दिल्ली में इस दिन गर्म हवाओं का असर रहेगा और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतनी होगी.

केरल और झारखंड में बारिश के संकेत:

केरल में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. झारखंड की बात करें तो यहां भारी बारिश हो सकती है और इसके साथ ही बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है.

कर्नाटक और तमिलनाडु का मौसम:

कर्नाटक और तमिलनाडु का वेदर सामान्य रहने की उम्मीद है. कर्नाटक का टेम्प्रेचर 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, तमिलनाडु में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है.

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गर्मी का बढ़ता असर:

उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल को पारा बढ़ सकता है. जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, राजस्थान में भी गर्मी का असर रहेगा. यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोनों ही राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ी क्षेत्र का मौसम साफ:

जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा. जम्मू और कश्मीर में हल्के बादल छाने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड में कुछ इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है.