Aaj Ka Mausam 7 March 2025: उत्तर भारत में तेज हवाओं की वजह से ठंड का अहसास हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के वजह से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
IMD के अनुसार, लद्दाख और सिक्किम जैसी ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है जिसके कारण ठंड और बढ़ सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. IMD ने 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी. 7 मार्च को 15-17 किलोमीटर प्रति घंटे हवी की स्पीड होगी. इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने की आशंका जताई जा रही है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी हो सकती है.
बीते दिनों से उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस हो सकती है, लेकिन अब मौसम सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक, 12 मार्च तक उत्तर प्रदेश का मौसम साफ हो सकता है और ठंडी हवाएं कम हो जाएंगी. इससे तापमान बढ़ेगा और गर्मी महसूस होगी.
IMD के मुताबिक, अगले 48 घंटों में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उत्तरी हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है. इससे तापमान 2-4 डिग्री गिर सकता है. हालांकि, सात-आठ मार्च से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है.
अभी भी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों भारी बर्फबारी जारी है. मनाली में मात्रा में बर्फ गिरने से पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका जताई जा रही है.
दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में गर्मी बढ़ती जा रही है. पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में दोपहर के समय भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. चेन्नई में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.