menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: गर्मी ढाहएगी सितम, दिल्ली समेत इन राज्यों में IMD ने दिया लू का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Weather Update

Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कम से कम 10 राज्यों में इस सप्ताह भीषण गर्मी, लू और उमस का प्रकोप जारी रह सकता है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्य सबसे अधिक प्रभावित रहेंगे.

इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान: IMD के अनुसार, आगामी चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत, महाराष्ट्र और दक्षिण प्रायद्वीपीय पठारी इलाकों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके बाद इसमें 2 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मध्य भारत में भी तापमान 2 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. गुजरात में अगले 2 दिनों में पारा 2 डिग्री तक उछाल मार सकता है.

यहां सबसे ज्यादा तपा रहेगा मौसम: 

  • गुजरात: सौराष्ट्र और कच्छ में 7 अप्रैल तक भीषण लू, जबकि अन्य हिस्सों में 10 अप्रैल तक हीटवेव की चेतावनी.

  • राजस्थान: 7 से 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी, 10 अप्रैल तक हीटवेव की आशंका.

  • हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़: 7 से 10 अप्रैल तक लू के हालात बन सकते हैं.

  • दिल्ली, पंजाब, पश्चिम यूपी, मध्य प्रदेश: 7 से 10 अप्रैल के बीच तेज गर्मी और हीटवेव की स्थिति संभव.

बारिश कहां होगी?

  • केरल और माहे: 7 अप्रैल को हल्की बारिश

  • कर्नाटक: 8 अप्रैल तक बौछारें

  • पूर्वी भारत: 10 अप्रैल तक छिटपुट वर्षा

  • बिहार: 9 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना

  • जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान: 9 और 10 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी: 

IMD के अनुसार, अप्रैल, मई और जून में पूरे यूपी में नॉर्मल से ज्यादा टेम्प्रेचर रहेगा। साथ ही कहा कि दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जबकि रात में भी न्यूनतम तापमान नॉर्मल से ज्यादा बना रहेगा। बुंदेलखंड क्षेत्र भीषण गर्मी का मुख्य केंद्र बनने वाला है. झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के जिले विशेष रूप से प्रभावित होंगे.