Aaj Ka Mausam 6 March 2025: दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. बीते दो दिनों तक लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं , आज के दिन की बात करें तो फिर गर्मी महसूस होगी .
पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज का दिन मौसम साफ रहेगा. धूप से हीट का अहसास होगा. अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है. हवाओं की स्पीड 6 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. स्काईमेट के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से दिन रात के तापमान से भारी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. अब 9 मार्च को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसका असर सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों और अधिकतम पंजाब के तराई क्षेत्रों तक सीमित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. शाम के समय हल्की और ठंडी हवा चल सकती है. उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से तेज हवा चल रही है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में तापमान में गिरावट होगा और मौसम ठंडा हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, तमिलनाडु में कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी आंतरिक और उत्तरी हिस्सों में गर्मी रहने की आशंका है.
उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों हल्के बादल छाने की संभावना है. उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक चटक धूप आएगी. पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों बर्फबारी के बाद तेज धूप निकलेगी जिससे बर्फ पिघलेगी.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश अभी भी बर्फबारी जारी है. वहीं, घाटी के बड़े हिस्सों में बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर सहित घाटी में व्यापक बारिश हुई है. मनाली में बर्फबारी देखने आए कई पर्यटकों के बीच उत्साह देखने को मिल रही है.