menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में फिर सताएगी लोगों को ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

अगर आपने धूप देखकर सर्दियों का समापन मान लिया है, तो तैयार हो जाइए मौसम के बदलने के लिए! उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे 9 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा. 15 फरवरी के बाद तापमान में सुधार और बढ़ोतरी होगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 6 Febrauary 2025
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 6 Febrauary 2025: अगर आपने हाल ही में धूप देखकर सर्दियों का समापन मान लिया और अपनी मोटी जैकेट अलमारी में रख दी है, तो थोड़ा रुक जाइए! मौसम एक बार फिर पलटी मारने जा रहा है.  उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं, जो इस वीकेंड से लेकर अगले हफ्ते के अंत तक मौसम को पूरी तरह बदल देंगे.

प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, 8 फरवरी की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में प्रवेश करेगा, जिसकी वजह से 9 फरवरी से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा, लेकिन इसका असर कम रहेगा. 15 फरवरी के बाद मौसम में सुधार होगा और रात-दिन के तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी.

कश्मीर और लद्दाख 

9 से 11 फरवरी के बीच कश्मीर घाटी और लद्दाख के निचले और ऊंचे इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 10 और 11 फरवरी को इन क्षेत्रों में बर्फबारी सबसे ज्यादा देखने को मिल सकती है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर शानदार बर्फबारी हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का मिजाज

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की उम्मीद नहीं है, लेकिन यहां गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. मनाली में हल्की बर्फबारी और केलांग घाटी में मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. शिमला, धर्मशाला और डलहौजी जैसे स्थानों पर बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी

उत्तराखंड में इस मौसम बदलाव का असर कम देखने को मिलेगा. यहां के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि मसूरी, नैनीताल और जोशीमठ में हल्की बारिश का अनुमान है.

आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट

आने वाले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान और गिर सकता है. जबकि पूर्वी भारत में तापमान धीरे-धीरे कम होगा.