menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: आंधी तूफान बारिश बिगाड़ देगी दिल्लीवालों का खेल! कई राज्यों में चक्रवात और बारिश का अलर्ट

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में चक्रवात का संकेत जताया जा रहा है. चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 05 February 2025: पूर्वोत्तर भारत में ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में चक्रवात का संकेत जताया जा रहा है. चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इस वजह से न्यूनतम तापमान 0 से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इसका असर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब तक दिख रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि और फिर 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा.

ल्की बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, चांदनी चौक में AQI 265, आईटीओ पर 232 और लोधी रोड पर 132 दर्ज किया गया. बारिश जारी रही तो प्रदूषण में और गिरावट संभव है.

उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरा

IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, बरेली, इटावा और पूर्वांचल-बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही कल 6 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन 8 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ असर डालेगा.

बिहार में जनवरी के कड़ाके की ठंड के बाद अब तापमान सामान्य हो रहा है. हालांकि, IMD ने आगामी 3-4 दिनों में तापमान में गिरावट और सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है. पटना, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और गया में घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.

हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और पंजाब में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. गुरुग्राम में AQI 302 और फरीदाबाद में 217 दर्ज किया गया, जिससे प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में है. बारिश होने पर तापमान में गिरावट आ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर, अजमेर, धौलपुर, चूरू, बीकानेर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जैसलमेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है.