menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: जानें किस राज्य में चलेगी लू और कहां होगी बारिश? यहां पढ़ें आज के मौसम का अपडेट

31 मार्च को उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम ड्राई रहेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और ओले गिरने की संभावना है. गर्मी का असर बढ़ने वाला है और आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ सकता है. यहां पढ़ें आज के मौसम का अपडेट.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
aaj ka mausam 31 march 2025
Courtesy: idl

Aaj Ka Mausam: मार्च का महीना खत्म होने वाला है और इसके साथ ही गर्मी का असर बढ़ने लगा है. दक्षिण और पश्चिम भारत के कई राज्यों में इन दिनों तेज गर्मी महसूस हो रही है, वहीं कई इलाकों में लू भी चल रही है. इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए कुछ राज्यों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान और उसके आसपास के निचले इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बैंसेस एक्टिव है, जिससे साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. इसके असर से भारत में भी मौसम में बदलाव हो सकता है.

कहां होगी बारिश और ओले? मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इन राज्यों के कई इलाकों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में बढ़ेगी गर्मी

बिहार में गर्मी का असर बढ़ने लगा है. 31 मार्च को बिहार में मौसम ड्राई रहेगा, जिससे तेज धूप और गर्मी बढ़ेगी. पटना में न्यूनतम तापमान 23°C और अधिकतम तापमान 38°C के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आने के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही गर्मी

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है. मार्च के अंत में, प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस महीने में कई जिलों में तापमान 40°C से ऊपर चला गया था, और यह सिलसिला अभी जारी रह सकता है. अप्रैल की शुरुआत में भी तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है. राज्य के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम ड्राई बना हुआ है, जिससे पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से कम है, जिससे रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम के ऐसे हालात के चलते अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.