दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर तो दिल्ली में बढ़ी ठंड, जानें आज के मौसम का हाल

Today Weather Update: चक्रवाती तूफान फेंगल आज पुद्दुचेरी के पास तट से टकरा सकता है. इसके चलते तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश के साथ 90 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

Twitter
Princy Sharma

Aaj Ka Mausam 30 November 2024: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जब न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह घना कोहरा छा सकता है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है. हिमाचल के लाहौल-स्पीति में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि श्रीनगर में भी पारा माइनस में दर्ज किया गया. आज हिमाचल के ऊंचे और मध्य पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. निचले इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

फेंगल तूफान का अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेंगल आज पुद्दुचेरी के पास तट से टकरा सकता है. इसके चलते तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश के साथ 90 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. पुद्दुचेरी प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है और सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

  • रेड अलर्ट: तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, और रायलसीमा.  
  • येलो अलर्ट: केरल, माहे, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप. 

पश्चिमी भारत में  मौसम 

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ने वाला है. गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आ रही है.