menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दो दिन राहत, फिर गर्मी की शुरुआत; जानें कहां तक पहुंचने जा रहा है पारा?

अगले दो दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं होगी. लेकिन, अप्रैल की शुरुआत में बहुत गर्मी पड़ने वाली है. इतनी गर्मी कि आपको पसीना आ जाएगा. चलिए जानते हैं कि अप्रैल के पहले हफ्ते में तापमान कितना बढ़ेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
aaj ka mausam 30 march 2025
Courtesy: pinterest

Aaj Ka Mausam: मार्च का महीना समाप्ति की ओर है और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो रही है. जिसके कारण, अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना कम है और देश के अधिकांश भागों में मौसम ड्राई रहेगा. हालांकि, हिमालय के ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है और केरल में भी हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में भी 30-31 मार्च को मौसम ड्राई रहेगा.

अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना नहीं

31 मार्च तक देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर और पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और पूर्वी राज्यों में मौसम साफ रहेगा. बंगाल की खाड़ी के द्वीपों और लक्षद्वीप को छोड़कर, बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. केरल को छोड़कर, दक्षिण भारत में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी.

उमस भरी गर्मी की संभावना

अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं जारी रहेंगी. इससे गर्मी बढ़ने के बावजूद, इसका ज्यादा असर महसूस नहीं होगा. दिल्ली-एनसीआर में मौसम में नरम देखने को मिल सकती है, हालांकि 31 मार्च को गर्मी फिर से बढ़ जाएगी. ओडिशा के अंदरूनी इलाकों, छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड और गंगा के किनारे के पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आज लू की स्थिति रह सकती है. तमिलनाडु और गुजरात के तटीय इलाकों में अगले 2 दिनों तक गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

अप्रैल का पहला सप्ताह कैसा रहेगा?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह की शुरुआत तेज गर्मी से हो सकती है. इस दौरान, देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है, जिससे लू जैसी स्थिति बन सकती है. दिल्ली-एनसीआर, भटिंडा, पटियाला, मेरठ, करनाल, अमृतसर, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में भी लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान, बाहर निकलने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.