menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में ठंड का असर, क्या मार्च में फिर लौटेगा जाड़ा?

पहाड़ों पर इन दिनों बारिश और बर्फ गिरने की चेतावनी दी गई है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तापमान थोड़ा कम हो सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम साफ रहेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
aaj ka mausam
Courtesy: ideal

Today Weather Update: देश में आजकल मौसम बदल रहा है. कहीं बहुत तेज बारिश हो रही है, कहीं धूप निकल रही है और कहीं बर्फ गिर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 3 मार्च 2025 को एक नया पश्चिमी डिस्टर्बेंस आएगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसलिए 3 मार्च 2025, सोमवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. चलिए, आज के मौसम के बारे में और जानते हैं.

दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम?  मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 3 मार्च 2025 को बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं 4-5 मार्च 2025 को आसमान साफ रहने वाला है. इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी. इसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

यूपी-बिहार का मौसम:

उत्तर प्रदेश में रविवार 2 मार्च 2025 को मौसम ड्राई रहा. प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में कहीं भी बारिश या कोहरे को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है. कई जिलों में कम से कम और अधिकतम तापमान देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चमी और पूर्वी यूपी में मौसम ड्राई रहने का अलर्ट जारी किया है. 3,4 और 5 मार्च को मौसम साफ रहेगा. बिहार में भी मौसम बिल्कुल सामान्य है. दिन में धूप खिली रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फर्क देखने को मिला है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी:

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण लैंडस्लाइड है. कई जगहों पर सड़कें बंद हो गईं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक 3 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में सोमवार 3 मार्च 2025 को देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई गई है. 

देश भर में बदलते मौसम का मिजाज:

देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भारी बारिश, कहीं धूप, तो कहीं बर्फबारी हो रही है. 3 मार्च 2025 को एक नया पश्चिमी डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 3 मार्च 2025 को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है.