menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

​​​​​​​Aaj Ka Mausam 3 April 2025: भारत में आए दिन मौसम बदलता रहता है और अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं आज का मौसम.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
​​​​​​​Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam 3 April 2025: भारत में आए दिन मौसम बदलता रहता है और अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. अगर मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां लू चलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, कहा जा रहा है कि दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे राहत मिल सकती है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों का मौसम ठंडा रहेगा.

दिल्ली में 3 अप्रैल को मिनिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में बादल रहेंगे लेकिन किसी तरह की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है.

झारखंड में आंधी और बारिश:

झारखंड में मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के अनुसार, यहां पर बादल छाए रहेंगे। धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, तूफान, बिजली कड़कने, ओला गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है.

राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कैसा रहेगा मौसम: 

राजस्थान में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के अनुसार, यहां भी धूल भरी आंधी और बारिश की बौछारें हो सकती हैं. हरियाणा में मिनिमम टेम्प्रेचर 17 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं पंजाब में मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

मध्य प्रदेश की बात करें तो आज का टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। यहां पर मौसम साफ रहेगा। वहीं, बिहार में मिनिमम टेम्प्रेचर 25 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी:

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर चल रहा है. कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है, जिससे ठंडक बनी रहेगी.