Aaj Ka Mausam: दिल्ली में अचानक ठंडा हुआ मौसम तो इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, पढ़ें आज का वेदर अपडेट
Today Weather 29 March 2025: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर में 2-3 दिन से बादल छाए हुए हैं. गुलमर्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. चलिए जानते हैं पूरे देश का वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam 29 March 2025: जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म हो रहा है वैसे ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. IMD के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 के बाद से तापमान लगातार बढ़ता रहेगा. कहा जा रहा है कि इस बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि, कई जगहों पर बादल भी बरस सकते हैं.
दिल्ली की बात करें तो कल कई इलाकों में तेज हवाएं चली थी जिससे मौसम ठंडा रहा. IMD के मुताबिक, 30-31 मार्च तक दिल्ली में तापमान 34-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 1-2 अप्रैल के बाद गर्मी बढ़ेगी.
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर में 2-3 दिन से बादल छाए हुए हैं. गुलमर्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. ऐसे में गुलमर्ग में मौसम ठंडा है. उत्तराखंड राज्य की बात करें यहां अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में गर्मी देखने को मिलेगी. आज के दिन मौसम शुष्क रहेगा और चटख धूप खिली रह सकती है. वहीं, अगले 5 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
हीटवेव का अलर्ट
'स्काईमेट' के अनुसार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में पिछले दिनों तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. ओडिशा में टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. IMD ने इन राज्यों में भीषण गर्मी के कारण अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ज्यादा गर्मी बढ़ सकती है.