Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक इस समय चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में पिछले एक हफ्ते से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है. हालांकि, स्काईमेट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तरी इलाकों में तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन मध्य राज्यों में पारा और बढ़ सकता है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बैंसेस के प्रभाव से बादल आएंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में लू चलेगी और तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में इन दिनों तपिश बड़ रही है. खासकर कानपुर, झांसी और प्रयागराज जैसे इलाकों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में भी हाल कुछ ऐसा ही है, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन प्रदूषण का स्तर भी हाई है, जिसकी वजह से हवा में खराबी बनी हुई है.
राजस्थान के कई इलाकों में भी मौसम बदलने वाला है. वेस्टर्न डिस्टर्बैंसेस के चलते 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे वहां ठंड बढ़ेगी. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों में लू के कारण तापमान बढ़ने की संभावना है. ओडिशा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.
जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पिछले 2-3 दिनों से बादल छाए हुए हैं. कश्मीर में मौसम बदल चुका है. गुलमर्ग और दूसरे ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है. श्रीनगर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. IMD ने बताया है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. कश्मीर, श्रीनगर और गुलमर्ग में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है, जैसे कोल्ड डे की स्थिति हो. हालांकि, जम्मू में धूप निकल रही है और वहां का तापमान बढ़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में फिर से मौसम खराब होने का अनुमान है. यहां कुछ जगहों पर बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. IMD ने कांगड़ा, कुल्लू और चंबा में बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का खतरा बताया है. इसके अलावा, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला, सिरमौर और कांगड़ा में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.