menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में झमाझम बारिश से ठिठुरे लोग, पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर; पढ़ें आज का वेदर अपडेट्स

Weather Forecast 28 December 2024: दिल्ली-NCR में 28 और 29 दिसंबर को बारिश जारी रहने की संभावना है. कश्मीर में हल्की बर्फबारी और जम्मू में बारिश के आसार हैं. राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. तापमान में भारी गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग परेशान हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 28 December 2024
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 28 December 2024: दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने तापमान में भारी गिरावट ला दी है, जिससे ठंड और सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रही है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है, तो कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ रही हैं. बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से हवा में नमी बढ़ गई है, जिससे सुबह और रात की ठंड और भी कड़ाके की हो गई है.

उत्तर भारत

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. शीत लहर ने कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे कर दिया है. जम्मू के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला.

राजस्थान

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार को सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चुरू और हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. बीते 24 घंटों में चुरू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर-बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

क्या है पश्चिमी विक्षोभ?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाओं और नमी के मिश्रण से उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. यह विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में ट्रफ बनाकर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारी नमी खींच रहा है.

क्या करें, क्या न करें?

  • दिल्ली-NCR: बारिश के चलते घर से निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और जरूरी हो तो ही बाहर निकलें.  
  • उत्तर भारत: बर्फबारी वाले इलाकों में यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं. 
  • राजस्थान: कोहरे में ड्राइविंग करते समय सतर्क रहें.
  • 10 राज्यों के लोग: बारिश और ओलावृष्टि के चलते वाहन पार्किंग और बिजली के उपकरणों का ध्यान रखें.