Aaj Ka Mausam 26 November 2024: सर्दी से दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोग परेशान है.माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड की मार जारी है. तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है, और अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ के असर से घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है.
दिल्ली में सर्दी के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और यातायात पर असर पड़ेगा. इस दौरान वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार में ठंड बढ़ने लगी है, हालांकि कड़ाके की सर्दी का सामना अभी नहीं हुआ है. वहीं, झारखंड में भी सर्दी की दस्तक हो चुकी है और रांची में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है, साथ ही सुबह और शाम को कोहरा भी छा सकता है. ऐसे में यात्री और वाहन चालक सतर्क रहें. अफगानिस्तान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा का रुख बदलने से तापमान में गिरावट आएगी.