Aaj Ka Mausam 26 December 2024: देशभर में सर्दी का सितम अपने चरम पर है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के अन्य राज्यों तक मौसम ने करवट ले ली है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आइए, जानते हैं देश के प्रमुख इलाकों का ताजा मौसम हाल.
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों की ठंडक के बाद बुधवार को हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन आज शाम हल्की बारिश के साथ फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. 25, 26 और 28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छा सकता है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.
कश्मीर में 'चिल्ला-ए-कलां' का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें 40 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ती है. घाटी में जलाशय और पाइपलाइनों का पानी जम चुका है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है. गुलमर्ग और आसपास के इलाकों में बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह मुश्किलें खड़ी कर रही है.
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते 226 सड़कें बंद हो गई हैं. शिमला, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं और 173 ट्रांसफार्मर ठप होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. शुक्रवार से रविवार तक और अधिक बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और पश्चिमी भागों में 'ठंडा दिन' रिकॉर्ड किया गया. 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 27 दिसंबर को फिर से बारिश की शुरुआत हो सकती है.