Weather Update: देशभर में इस समय अत्यधिक गर्मी का असर देखा जा रहा है, खासकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में. कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, और मौसम विभाग ने कल के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, कल का मौसम पूरे देश में बदलता हुआ रहेगा. उत्तर भारत में लू की स्थिति बनी रहेगी, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना है.
बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है. राजधानी पटना, गया और भागलपुर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पश्चिमी चंपारण, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में हल्की बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर होगी. जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे शहरों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जयपुर और कोटा जैसे शहरों में तापमान 42 डिग्री के आसपास रह सकता है. यहां लू और गर्म रातों की चेतावनी जारी की गई है, हालांकि, कुछ हिस्सों में हल्के बादल जरूर रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है.
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भोपाल और ग्वालियर में भी तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहेगा. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि आईएमडी ने पूरे मध्य भारत में उष्ण लहर की चेतावनी दी है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम सुहावना हो सकता है. श्रीनगर और गुलमर्ग में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल के शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. कोलकाता में उमस और बादलों की आवाजाही रहेगी, जबकि ओडिशा के तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रांची और जमशेदपुर में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, लेकिन कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है.