menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 23 March 2025: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, पढ़िए आज का मौसम अपडेट

बंगाल में बारिश और आंधी की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है, जिससे गर्मी बढ़ेगी. जानिए अपने शहर का हाल...

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
aaj ka mausam 23 march 2025
Courtesy: ideal

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहेगा. 25 और 26 मार्च को भी मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिसमें अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. 

27 और 28 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छा सकते हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है. इन दिनों अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 

बंगाल में बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 24 मार्च को आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों में तेज हवाएं, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और अन्य इलाकों में शनिवार को तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा

 उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा, अलीगढ़ सहित कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी हिस्से में बारिश या तेज हवा का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इस दौरान दिन के समय धूप से लोग परेशान हो सकते हैं, जबकि रात में तापमान में गिरावट आएगी. 24 से 26 मार्च तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा.

उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना 

उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप से तापमान में वृद्धि हो सकती है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा. आगामी दिनों में मौसम में ऐसा ही बदलाव रहने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 26 मार्च तक लगातार तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. रविवार से शुरू होकर, आगामी सप्ताह में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं.