Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. केंद्रीय, उत्तर-पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत में तेज लू चलने की संभावना है. झारखंड की बात करें तो यहां के चंद्रपुर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, जम्मू और कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश हो रही है. उत्तर-पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर बताया है कि 28 अप्रैल तक लू का असर जारी रहेगा. वहीं, 27 अप्रैल तक आंधी, बारिश और बिजली की घटना होती रहेगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
IMD ने कहा है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भयंक गर्मी का एहसास होगा. साथ ही इन जगहों पर लू भी चलेगी. इन राज्यों के कई हिस्सों में लू के हालात 28 अप्रैल तक बने रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में भी लू का असर रहेगा . ऐसे में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है.
IMD ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. गुजरात में भी अगले तीन दिनों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें सावधानी बरतनी होगी. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और सीधे धूप के कॉन्टैक्ट में आने से बचें.