menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से यूपी तक कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने 22 अप्रैल के लिए पूरे भारत का मौसम अनुमान जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का कहर जारी रहेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Weather Update

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने 22 अप्रैल के लिए पूरे भारत में मौसम का अनुमान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में जमकर गर्मी पड़ने वाली है. पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत की बात करें तो यहां बारिश से राहत मिल सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगी भयंकर गर्मी: दिल्ली और आस-पास की जगहों पर लू चलेगी. दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. रात में तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और कोशिश करें कि पानी ज्यादा पिएं.

राजस्थान में चलेगी लू: 

राजस्थान में गर्मी का पारा बढ़ता नजर आएगा. जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई जा रही है. यहां पर रेड अलर्ट भी दिया गया है. कुछ पश्चिमी क्षेत्रों में धूल भरी आंधी की संभावना भी जताई जा रही है. 

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड:

यूपी की बात करें तो लखनऊ और आसपास का मौसम गर्म रहने वाला है. वहीं, पूर्वी यूपी की बात करें तो यहां की कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मैक्सिमम टेम्प्रेचर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बिहार के मौसम की बात करें तो कई जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की उम्मीद है. झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है जिससे कुछ राहत मिल सकती है.

पंजाब, हरियाणा और गुजरात की बात करें तो यहां पर लू चलने की संभावना है. कच्छ और सौराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश होने के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.