Aaj Ka Mausam 21 March 2025: पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में तेज हवाएं चल रही थी. जिसके कारण मौसम आरामदायक बना हुआ था. अब शुक्रवार को हवाएं रुक जाएगी. इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. दोपहर के समय तेज धूप से लोग परेशान होंगे.
IMD के मुताबिक, आज शुक्रवार के दिन मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 17 डिग्री तक रहने की आशंका है. हवा की स्पीड कम होगी. 22 से लेकर 26 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. तेज धूप होने की वजह से अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री के आसपास रह सकता है.
स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 3 दिनों में दिल्ली में तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है. तापमान का बढ़ने का कारण पहाड़ों पर बना वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. शुक्रवार को यह डिस्टरबेंस आगे बढ़ जाएगा. ऐसे में आने वाले 3 दिनों तक मौसम गर्म रहेगा. फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने की आशंका है. IMD के मुताबिक, आज 21 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चल सकती है. IMD ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
आमतौर पर मार्च के महीने में 19.1 एमएम बारिश होती है. लेकिन अब तक केवल 2 एमएम बारिश हुई है. महीने के बाकी बचे दिनों में बारिश होने की संभावना बहुत कम है. 26 से 28 मार्च तक तापमान तेजी से बढ़ेगा. पहाड़ों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजरने के कारण तापमान बढ़ेगा और इसका असर पहाड़ी इलाकों और तराई क्षेत्रों में ज्यादा रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हवा की दिशा भी बदलेगी.