Aaj Ka Mausam 20 March 2025: मार्च महीना आधा गुजर चुका है और दिल्ली-NCR में तापमान भी बढ़ते जा रहा है. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली और नोएडा में हल्की हवा चलेगी और तापमान 32 डिग्री तक बने रहने की आशंका. आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों गर्मी बढ़ने लगी है.
दिल्ली में 21 मार्च को आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रहने की आशंका जताई जा रही है. 24 मार्च को तापमान बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री पहुंचने की उम्मीद है.
IMD ने अगले सात दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय, और खगड़िया जैसे जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. असम और आसपास के इलाकों में चक्रवात विकसित हो रहा है जिसका असर बिहार के मौसम में पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. कई इलाकों में तेज धूप और तेज हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. IMD का कहना है कि अगले 72 घंटों में मौसम में बदलाव हो सकता है. 20 और 21 मार्च को उत्तर प्रदेश के कई राज्य में हल्की बारिश हो सकती है. हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव होने की संभावना है. देहरादून और आसपास इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन आज पांच जिलों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिल सकती है.