Aaj Ka Mausam 20 January 2025: दिल्ली और उत्तर भारत में इस वक्त सर्दी का कहर जारी है. पूरे दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. दिल्ली में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि, दिन में गुनगुनी धूप जरूर खिल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण यह धूप बेअसर नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिन यानी 22 और 23 जनवरी को सर्दी का प्रकोप और बढ़ने वाला है और इन दिनो में बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली में 20 और 21 जनवरी को कोहरा मध्यम रहेगा. अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. हालांकि 22 और 23 जनवरी को बादल घेर सकते हैं और शाम और रात के समय हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आ सकता है. मौसम में बदलाव के साथ 24 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री अधिकतम और 9 डिग्री न्यूनतम हो सकता है.
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. 21 और 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में राज्य के अलवर में सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गंगानगर, करौली, जैसलमेर और कोटा में भी तापमान 7 डिग्री से 9 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है.
बेंगलुरु में अचानक हुई बेमौसम बारिश ने सभी को चौंका दिया. मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटका के दक्षिणी हिस्से और अंदरूनी इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. कर्नाटका आपदा प्रबंधन केंद्र ने भी प्रदेश के तटीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी है. बेंगलुरु के कई इलाकों जैसे एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल और आरटी नगर में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में सर्दी में और इजाफा होगा. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है. ठंडी हवाओं और बारिश के कारण पूरे उत्तर भारत में लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ेगा.