menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: सर्दी से कांपेगी दिल्ली-NCR, तो पंजाब-हरियाणा में ठंड का तांडव; पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Today Horoscope 20 December 2024: पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में 19 दिसंबर 2024 को कड़ाके की ठंड पड़ी है. इस दौरान फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि बठिंडा में यह तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 20 December 2024
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 20 December 2024: आज, 20 दिसंबर 2024 को पूरे देश में मौसम का मिजाज अचानक बदल चुका है. उत्तर भारत में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है और कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.आइए, जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली और NCR में पिछले एक-दो दिनों से घना कोहरा देखने को मिला है और आज भी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 20 दिसंबर को दिल्ली NCR में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है, जिससे वाहन चलाने में मुश्किल हो सकती है. इसके अलावा, 21 दिसंबर से ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आस-पास रहेगा.

पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में 19 दिसंबर को कड़ाके की ठंड ने सबको परेशान किया. फरीदकोट में तापमान 2 डिग्री, बठिंडा में 3.6 डिग्री और हिसार में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. IMD के अनुसार, इन क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री से नीचे गिर सकता है और घना कोहरा भी बना रहेगा.

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 20 दिसंबर को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.