menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में बारिश, उत्तर भारत ठिठुरा; जानें अपने शहर का हाल?

हिमाचल में एक नया पश्चिमी डिस्टर्बेंस आने से अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम ?

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
AAJ KA MAUSAM
Courtesy: ideal

Today Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. कई इलाकों में दो से चार फीट तक बर्फ जम गई है, जिससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. किश्तवाड़ में एक गर्भवती महिला को भारी बर्फबारी के बीच चारपाई पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां फंसी: बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां बंद हो गईं. काजीगुंड से अनंतनाग तक सैकड़ों ट्रक और अन्य गाड़ियां फंसी रहीं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी हुई. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई.

ओलों का तूफान और तापमान में गिरावट:

उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में ओले गिरे. पश्चिमी डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है.

आने वाले 24 घंटों में मौसम:

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी कम हो जाएगी. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हरियाणा-पंजाब में बूंदाबांदी की संभावना:

पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे 2 और 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. 3 मार्च को उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो सकती है. 3 और 4 मार्च को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

तापमान में गिरावट:

अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.