menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में गर्मी से परेशान हुए लोग, बूंदाबांदी के आसार; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Today Weather 19 February 2025: फरवरी का महीना आधा गुजर चुका है और तापमान में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग ने 19-20 फरवरी को दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई में बारिश की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, खासकर दिल्ली में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 19 February 2025
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 19 February 2025: फरवरी का महीना आधा बीत चुका है और देशभर में गर्मी के संकेत दिखने लगे हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 19 फरवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम में बदलाव आएगा. दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे रोहिणी, बादली, मुंडका, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन और द्वारका में हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

नोएडा में होगी जोरदार बारिश

नोएडा में 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है. इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 19 फरवरी को नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही, तेज बारिश और तूफान की संभावना भी जताई गई है. 

मुंबई में बढ़ती गर्मी में थोड़ी राहत 

मुंबई में इन दिनों गर्मी का एहसास हो रहा है, क्योंकि दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 19 फरवरी से मुंबई में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. दिन और रात के तापमान में 15 से 17 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है, जिससे रातें ठंडी हो जाती हैं.

उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार 18 फरवरी को बादल छाए रहे थे और दिन में धूप खिलने से ठंड में कमी आई. 19 और 20 फरवरी को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में तापमान बढ़ने की संभावना है, लेकिन 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा.