Aaj Ka Mausam 19 December 2024: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सुबह से घने कोहरे ने एनसीआर में मुश्किलें और बढ़ा दी थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं, कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से भी नीचे चला गया है और श्रीनगर में पानी की पाइपलाइनों तक जमने की स्थिति बन रही है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बेहद खतरनाक होता जा रहा है. ग्रेप 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं और अब मौसम विभाग ने 19 से 22 दिसंबर के बीच घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का भी अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और कश्मीर में 21-22 दिसंबर की रात से हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर जारी है. सीकर में तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान एक अंक तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, तमिलनाडु में तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और मछुआरों को समुद्र में जाने से सावधान किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर जारी रहेगा, खासकर दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत में. इस बीच, शीतलहर और बर्फबारी का सामना कर रहे इलाकों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है.