Aaj Ka Mausam 18 February 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज अचानक बदल चुका है. फरवरी के पहले सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे दिन में गर्मी महसूस हो रही थी. अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. खासकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है, जो ठंडक का अहसास कराएगा.
दिल्ली-एनसीआर में फरवरी महीने की शुरुआत से ही तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. दिन में लोग छांव की तलाश में हैं और रात में हल्के कंबल से काम चल रहा है. सुबह और शाम का मौसम गुलाबी ठंडा है, लेकिन दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश होने से इस बढ़ती गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और राज्य के पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. भरतपुर, जयपुर, बीकानेर जैसे इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कल मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश या हिमपात हो सकता है.