menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और बर्फबारी से कंपकपाए लोग, पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Today Weather 17 December 2024: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने हालात खराब कर दिए हैं. पहाड़ों पर बर्फबारीका आनंद लेने के लिए पर्यटक उमड़ रहे हैं, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा और स्मॉग से लोग परेशान हैं. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 17 December 2024
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 17 December 2024: दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है. ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक ने हालात बिगाड़ दी है. सोमवार को AQI 400 के पार पहुंच गया था जिसके बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया. अगले दो दिन राजधानी में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है . तापमान गिरकर 4-5 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, घने कोहरे और स्मॉग के कारण सुबह-शाम सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी. 

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड चरम पर है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़कने का अनुमान है. हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप रहेगा, जहां पारा 7 डिग्री तक गिर सकता है. 

पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर, गुलमर्ग और कुपवाड़ा में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. पर्यटक इन इलाकों में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भी 22 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट है.

राजस्थान में शीतलहर का सितम

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में शीतलहर जारी है. शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे जा सकता है.आगामी 1 सप्ताह तक मौसम शुष्करहेगा लेकिन ठंड लगातार परेशान करेगी.

यूपी-बिहार में कोहरा और ठंड का असर

उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. यूपी के गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर और कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. बिहार में पारा 2-3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपका शहर का मौसम? 

देशभर में बढ़ती ठंड और शीतलहर से अगले एक हफ्ते तक राहत के आसार नहीं हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में गिरते पारे ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इसलिए घर से निकलते वक्त गर्म कपड़ों का खास ध्यान रखें और सावधानी बरतें.