Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. आज से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते हिमाचल प्रदेश से जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, जम्मू के नीचे के इलाकों में ओले गिर सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. साथ ही टेम्प्रेचर में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 18 अप्रैल से तेज हवा और बारिश होने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों में टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब गर्मी बढ़ रही है. IMD का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में फिर से ठंडी हवाओं और बारिश का अनुभव हो सकता है.
बिहार में आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. हाल ही में पटना समेत 16 जिलों में तेज बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. गेहूं, दलहन और आम की फसल को खासा नुकसान हुआ है.
दिल्ली में तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने लू का अलर्ट दिया है. 16 से 18 अप्रैल तक टेम्प्रेचर 41 डिग्री सेल्सियस से पार जा सकता है. आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की उम्मीद है और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो यहां 16 अप्रैल से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने की संभावना है. यह 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान लैंडस्लाइड और पहाड़ों से पत्थर गिरने जैसी घटनाएं होने की भी संभावना है. यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हरियाणा और पंजाब में फिलहाल धूप और गर्मी का असर रहेगा. चंडीगढ़ में तापमान दिन में 30 डिग्री और रात में 27 डिग्री के आसपास रहेगा. आईपीएल मैच पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ेगा.