Aaj Ka Mausam 15 February 2025: फरवरी का महीना शुरू होते ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में तेज गर्मी बढ़ने लगी है, लेकिन पहाड़ों से आ रही तेज हवाओं ने दो दिनों से गर्मी में थोड़ी राहत दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, 17 फरवरी के बाद दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, यूपी और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. जानिए, आने वाले दिनों में आपके शहर में मौसम कैसे रहेगा.
राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से तेज हवाएं चल रही थीं, जो गर्मी से राहत का कारण बनी थीं. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि कल से हवाओं की गति में कमी आएगी. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती हैं. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके बाद, 16 से 19 फरवरी तक हवाएं और भी कमजोर हो जाएंगी, और सुबह के समय हल्का स्मॉग और धुंध देखने को मिल सकता है. आंशिक तौर पर बादल भी बने रह सकते हैं. इन दिनों में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री तक रहने की संभावना है.
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो सामान्य तापमान से करीब 4.6 डिग्री ज्यादा है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में राजस्थान का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, और तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, 17 से 20 फरवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन तापमान भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 फरवरी के बाद यूपी के ज्यादातर जिलों में हवाएं कम हो जाएंगी, और मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 19 फरवरी से यूपी में मौसम बदलने की संभावना है. इस दिन से कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.