menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 12 February 2025: अब पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! तूफान बारिश बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी; कोल्ड डे कोहरे का अलर्ट

Today Weather Update: पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत तक मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल, असम, मेघायल समेत कई राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से भारी बारिश का अलर्ट है. फिलहाल, असम और अरुणाचल में आंधी तूफान के साथ मध्यम बारिश जारी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
UP Weather

Aaj Ka Mausam 12 February 2025: पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत तक मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल, असम, मेघायल समेत कई राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से भारी बारिश का अलर्ट है. फिलहाल, असम और अरुणाचल में आंधी तूफान के साथ मध्यम बारिश जारी है. लेकिन, 13 फरवरी तक अरुणाचल, सिक्किम के कई भागों में तेज बर्फबारी की संभावना है, जिससे कोल्ड की स्थिति देखी जाएगी. IMD ने बताया कि यह सिलसिला अगले 2 से 3 दिन तक जारी रहेगा.

अगले 2 से 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के राज्यों में भी बादल छाए रहेंगे. वहीं, उत्तरी राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल के गंगीय तटीय इलाकों में सुबह धुंध छाई रहेगी, जिसका प्रभाव ट्रेन और फ्लाइट पर भी पड़ेगा.

यूपी का मौसम:

उत्तर प्रदेश कई भागों में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, उसके साथ धूप भी निकल रही है, जिससे सर्दी से राहत मिल सकती है. लेकिन सुबह के वक्त ठंड का असर बना हुआ है. अभी यूपी के कई हिस्सों में कुछ दिनों तक सुबह घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. वहीं, 14 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम:

राजस्थान के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है. उसका कारण है साइक्लोनिक सर्कुलेशन. हालांकि, IMD ने आने वाले दिनों में मौसम ड्राई रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. उदयपुर, सीकर फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर और अलवर में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दौसा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करौली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री, सिरोही में 7.8 डिग्री, संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.9 डिग्री अलवर-डबोक में 8.5 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 8.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश का मौसम:

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है. रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी जारी है. इससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है और ठंड में भी इजाफा हो गया है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे वहां आने-जाने में असुविधा हो सकती है. अटल टनल में बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों में खुशी की लहर है. 

एमपी में कैसा है मौसम का हाल:

एमपी के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अब तेजी के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आलम यह है कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि, रात का करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिससे सुबह 7 बजे तक गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप खिलने से सामान्य स्थिति है. अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. 

बिहार में का तापमान कितना है?

बिहार के न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी है. फरवरी महीने में ही मौसम के बदलते तेवर और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी ने किसामों की चिंता बढ़ा दी है. पटना समेत दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, वैशाली, राजगीर, गया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, किशनगंज और पूर्णिया समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहेगा. राज्य में फिलहाल किसी बड़ मौसमी परिवर्तन की संभावना नहीं है.

जम्मू-कश्मीर का मौसम कैसा है?

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले भागों में तेज बर्फबारी के साथ भीषण बारिश की चेतावनी है. कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. 12 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ज्यादातर हिस्सों में बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. श्रीनगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 5 डिग्री, काजीकुंड में 3.2 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.