Aaj Ka Mausam 11 March 2025: गर्मी का आगाज हो गया है. हालांकि, भारत के अलग-अलग राज्यों में कहीं तेज गर्मी तो कहीं बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. 10 मार्च 2025 को दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ी और टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया. इसी तरह, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी टेम्प्रेचर बढ़ गया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन तक गर्मी महसूस होगी. 14 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. हालांकि, बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. 15 मार्च के बाद फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. केलांग में 1 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है. उत्तराखंड में कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन ज्यादातर जगहों पर गर्मी बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पहाड़ी इलाकों में अगले 5 दिनों तक बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में होली से पहले कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की ठंडक महसूस होगी. लेकिन लखनऊ और आसपास के इलाकों में हवाएं कम चलने के कारण गर्मी बढ़ेगी. 11 मार्च को यूपी का मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.
बिहार में अगले तीन दिनों तक तेज गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है.