Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बर्फीली हवाओं का कहर, गिरते तापमान में ठिठुर रहे लोग

Aaj Ka Mausam: देशभर के मौसम में काफी बदलाव देखा गया है. खासकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर बढ़ गया है. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में महसूस हो रहा है. चलिए, जानते हैं आज का विस्तृत मौसम अपडेट और AQI रिपोर्ट.

Instagram
Babli Rautela

Aaj Ka Mausam: 11 दिसंबर 2024 को देशभर के मौसम में काफी बदलाव देखा गया है. खासकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर बढ़ गया है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर चुका है, और अब दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है, भले ही धूप खिली हो. वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में महसूस हो रहा है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. चलिए, जानते हैं आज का विस्तृत मौसम अपडेट और AQI रिपोर्ट.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड का प्रभाव

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद ठंड में इजाफा हो चुका है. मंगलवार को हालांकि धूप भी निकली, लेकिन ठंडी हवाएं ऐसी चल रही थीं कि धूप का असर कम महसूस हुआ. खासकर सुबह और शाम के समय हवाओं के कारण लोगों को अधिक ठंडक महसूस हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार की सुबह स्मॉग और धुंध के साथ रहेगी. दिन के समय आसमान साफ रहेगा और तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रह सकता है. 12 और 13 दिसंबर को भी स्मॉग और धुंध की संभावना बनी रहेगी. 14 से 16 दिसंबर तक भी ठंड का यही सिलसिला जारी रह सकता है, और तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में इन दिनों सर्दी का सबसे कठिन दौर देखा जा रहा है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच चुका है, जो पिछले दिनों से भी कम है. यह कश्मीर घाटी में इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन था. मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक कश्मीर में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है, लेकिन 12 दिसंबर को घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड का कहर

उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में इन दिनों घना कोहरा और ठंड का असर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देर रात और सुबह के समय कोहरा छा सकता है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ सकती है. विशेष रूप से कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और आसपास के क्षेत्रों में आज घना कोहरा और ठंडक का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों जैसे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, शामली और मथुरा में भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर चुका है.

देशभर का AQI

आज के लिए प्रदूषण स्तर (AQI) कुछ शहरों में चिंताजनक स्थिति में है. यहां शहरों के अनुसार AQI दिया गया है:

शहर AQI
वाराणसी 50
आगरा 77
लखनऊ 146
मुंबई 129
दिल्ली 211
पटना 278