Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदलता नजर आया है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है, तो कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) ने 11 अप्रैल के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में लू से थोड़ी राहत मिल सकती है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.
दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिलेगी. लू कम होगी लेकिन गर्मी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 23°C रह सकता है. शाम को हल्के बादल आ सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है. लोग ज्यादा पानी पिएं और धूप से बचें.
यहाँ गर्मी थोड़ी कम हो सकती है. दिन का तापमान 37-38°C और रात का 22°C तक रह सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों की देखभाल में लापरवाही न करें.
शिमला और मनाली में मौसम सुहावना रहेगा और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. श्रीनगर में तापमान 21°C और लेह में तापमान शून्य के आसपास जा सकता है, जहां बर्फबारी संभव है.
39-41°C टेम्प्रेचर के साथ जयपुर से जोधपुर तक गर्मी रहेगी. उत्तरी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में गर्मी के साथ उमस भी होगी. तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
मुंबई में गर्मी और उमसभरा मौसम रहेगा. यहां का टेम्प्रेचर 34°C तक रहने की संभावना है. पुणे में मौसम थोड़ा बेहतर रहेगा, जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
भोपाल और इंदौर में लू से कुछ राहत मिलेगी. तापमान 37-39°C तक रहेगा. रायपुर में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बारिश भी हो सकती है. उमस बढ़ सकती है.
कोलकाता में उमस भरा मौसम रहेगा और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग और गंगा किनारे के क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना में मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. रांची और जमशेदपुर में भी अच्छी बारिश की संभावना है.