menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में खिली रहेगी धूप, छूटेंगे लोगों के पसीने; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

रविवार, 10 फरवरी 2025 को दिल्ली में सर्दी में राहत मिली और धूप के कारण अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, वायु गुणवत्ता फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, AQI 227 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है और फरवरी के अंत तक 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 10 February 2025:
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 10 February 2025: रविवार, 10 फरवरी 2025 को दिल्ली में मौसम ने कुछ राहत दी. सर्दी में कमी आई और धूप खिली रही है जिससे अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस बना रहा. लेकिन एक बुरी खबर भी आई है दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गति में कमी आई है और इसी कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 तक पहुंच गया, जो ‘खराब’ मानी जाती है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिन इसी तरह धूप के साथ हल्का गर्म मौसम रहेगा. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के अंत तक दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 

राजस्थान का मौसम

वहीं, राजस्थान में भी मौसम में बदलाव देखा गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है. आगामी दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, जिससे फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. 

राजस्थान में बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दौसा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, करौली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, संगरिया में 6.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री और सिरोही में 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. राजस्थान के कई अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. 

देशभर का मौसम

देशभर में सर्दी में कुछ राहत तो मिली है, लेकिन वायु गुणवत्ता के मुद्दे पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है. खासकर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, खासकर अस्थमा और श्वसन संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए यह एक चिंता का विषय बन सकता है.