Weather Update: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही देशभर में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात तक लू का प्रकोप जारी है, जबकि कुछ पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए कई अहम चेतावनियां जारी की हैं. आइए जानें आपके शहर में कल कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-एनसीआर: राजधानी दिल्ली में कल आसमान साफ रहेगा लेकिन तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और दिन में बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है.
पंजाब और हरियाणा: दोनों राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. किसानों को विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है, खासकर फसलों की सिंचाई और देखभाल को लेकर.
हिमाचल प्रदेश: शिमला और मनाली जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा लेकिन निचले इलाकों में तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: जम्मू में गर्मी और शुष्क मौसम रहेगा जबकि श्रीनगर और लेह में ठंडक बनी रहेगी. लेह में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री के आसपास रहेगा.
राजस्थान: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे शहरों में पारा 42 डिग्री तक जा सकता है. लू को देखते हुए दोपहर 12 से 3 बजे तक घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
गुजरात और महाराष्ट्र: अहमदाबाद और सूरत में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहेगा. मुंबई में उमस बढ़ेगी और तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा. पुणे में मौसम थोड़ा बेहतर रहेगा जबकि विदर्भ क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है.
बिहार और झारखंड: पटना और गया में शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और देर शाम बारिश की संभावना है.