menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: मार्च शुरू होते ही मौसम ने मारी पल्टी, उत्तर भारत में बरसे बादल; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Today Weather 1 March 2025: पिछले 24 घंटों से दिल्ली-NCR से बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम ठंडा हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 1 March 2025
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 1 March 2025: पिछले 24 घंटे से दिल्ली-NCR में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. आज शनिवार सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है जिससे मौसम ठंडा हो गया है और सुहावना बन गया है. इस बारिश से दिल्ली-NCR के लोगों को फरवरी की गर्मी से राहत मिली है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से तापमान काफी बढ़ गया था. 

वहीं, पहाड़ी इलाके जैसे की उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की वजह से सड़कें जाम हो गई है. कल, शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा में हिमस्खलन भी हुआ था. इसी बीच पिछले 24 घंटे से  हिमाचल के कुल्लू में मूसलाधार बारिश जारी है. प्रशासन ने नदी और नालों के पास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 

उत्तर भारत में बारिश 

IMD के मुताबिक,  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ जगहों पर हल्की बारिश गिरने की संभावना जताई जा रही है.  IMD ने हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और पंजाब ऐसी हालत हो गई है कि वहां 12 सेमी तक बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश में सुबह तक 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 

हरियाणा 

IMD ने हरियाणा के विभिन्न जिलों में ज्यादा बारिश होने के अनुमान लगाए हैं. इसमें बहादुरगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल और झज्जल जैसे इलाके शामिल हैं. 

हिमाचल प्रदेश 

बर्फबारी की वजह से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. बर्फबारी और बारिश के वजह से शुक्रवार को भूस्खलन हुआ. इससे प्रमुख सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं. राज्य में लगभग 200 सड़कें बंद हो रखी हैं.