दिल्ली के प्रदूषण में ठंड हुई लापता, तमिलनाडु पर चक्रवात फेंगल का खतरा; पढ़ें आज का वेदर अपडेट
Weather Update 1 December 2024: दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर शुरू होते ही मौसम का मिजाज अलग नजर आ रहा है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास जारी है. वहीं, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड तेजी से बढ़ रही है.
Aaj Ka Mausam 1 December 2024: दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी भी अपना असर नहीं दिखा रही है. सुबह और रात को हल्की ठंड का अहसास होता है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल, कड़ाके की ठंड के कोई आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह हल्का कोहरा और स्मॉग रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री तक रहेगा। 2-4 दिसंबर के बीच तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 5 दिसंबर से हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ठंड ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम को ठंड बढ़ रही है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते ठंड में तेज गिरावट की संभावना जताई है.
कश्मीर
कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई. पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद उठाया जा सकता है. यह इस सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी है, जिसने सर्दी के मौसम का आगाज़ कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना है.
तमिलनाडु
चक्रवात फेंगल तमिलनाडु के तट से टकराने के करीब है. चेंगलपट्टू में समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाओं का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ की आशंका जताई है. रेड अलर्ट जारी किया गया है, और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर पल्यूशन से जूझ रहा है, उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, कश्मीर में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है और तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हर क्षेत्र के लोग अपने मौसम के अनुसार तैयार रहें.