menu-icon
India Daily

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, पत्नी से अफेयर का था शक

आरोपी रमेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रख कर लिया था. वह बस से एयरपोर्ट पहुंचा. बस के अंदर होने से उसके बैक की स्कैनिंग नहीं हुई. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar News
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान रामकृष्ण नाम के शख्स के रूप में हुई है. वह एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था. जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण अवैध संबध है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

आरोपी रमेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रख कर लिया था. वह बस से एयरपोर्ट पहुंचा. बस के अंदर होने से उसके बैक की स्कैनिंग नहीं हुई. 

शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार किया

रमेश हथियार लेकर एय़रपोर्ट के अंदर चला गाया. इसके बाद मौका देखकर उसने टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

पुलिस कर रही जांच

हत्या करने के बाद रमेश वहां भागा नहीं. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी का अफेयर मृतक के साथ था. वह इस बात से नाराज था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई के जांच के बाद की जाएगी.