बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान रामकृष्ण नाम के शख्स के रूप में हुई है. वह एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था. जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण अवैध संबध है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आरोपी रमेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रख कर लिया था. वह बस से एयरपोर्ट पहुंचा. बस के अंदर होने से उसके बैक की स्कैनिंग नहीं हुई.
रमेश हथियार लेकर एय़रपोर्ट के अंदर चला गाया. इसके बाद मौका देखकर उसने टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हत्या करने के बाद रमेश वहां भागा नहीं. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी का अफेयर मृतक के साथ था. वह इस बात से नाराज था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई के जांच के बाद की जाएगी.