पुलिस अफसर के बेटे की तेज रफ्तार कार ने महिला को भेजा अस्पताल, वीडियो देख कहेंगे आप कैसे हुआ इतना बुरा हाल
Crime News: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड में एक पुलिस अधिकारी के बेटे से एक महिला का एक्सीडेंट हो गया है. दुर्घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. इस तरह पुणे पोर्श कार हादसा हुआ था. तेज रफ्तार कार ने दो लोगों की जान ले ली थी. इस मामले में आरोपी ड्राइवर पुलिस अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है. महिला गंभीर रूप से घायल है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक्सीडेंट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस अफसर के बेटे की तेज रफ्तार कार ने एक महिला को तेज टक्कर मारी, जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस वक्त अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. ये दुर्घटना महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड में बुधवार 12 जून को घटी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को लोग पुणे पोर्श कार हादसे से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि उस मामले में आरोपी अमीर बाप का बेटा था और यहां भी कुछ वैसा ही निकलकर सामने आ रहा है.
12 जून की दोपहर पिंपरी-चिंचवाड़ के भोसरी इलाके में महिला सड़क क्रास कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और जोर से टक्कर मारकर निकल जाती है महिला कई फीट दूर जाकर गिरती है. वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे.
वायरल हो रहा है दुर्घटना का वीडियो
इस दुर्घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला को पुलिस अफसर के बेटे की कार टक्कर मारती है तो वह कितनी फीट ऊपर हवा में उड़कर दूर जाकर नीचे गिरती है.
भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी की पहचान विनय विलास नायके के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला के भाई ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार चालक विनय विलास नायके को भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम (एमवीए) की धाराओं 279 (तेज गति से या लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (लापरवाही से किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना) और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है.