menu-icon
India Daily

सोनिया ने जोड़े हाथ, खरगे बोले- 'रेस्ट कर लेते', धनखड़ के स्वागत में गूंजा सदन

Rajya Sabha: सदन में जहां आमतौर पर हलचल से भरा रहता है, लेकिन आज का दृश्य पूरी तरह से भिन्न था. इसका कारण यह था कि सभापति ने अस्पताल से लौटने के बाद पुनः सदन की कार्यवाही का संचालन प्रारंभ किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Jagdeep Dhankhar
Courtesy: Social Media

Rajya Sabha: राज्यसभा में सोमवार का दिन अनोखा रहा. आमतौर पर गरमा-गरम बहसों और तीखी नोकझोंक के लिए चर्चित सदन में इस बार माहौल पूरी तरह अलग था. इसकी वजह थी सभापति जगदीप धनखड़ की अस्पताल से वापसी. जैसे ही वे सदन पहुंचे, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

खरगे बोले- 'आपको तो रेस्ट करना चाहिए'

सभापति धनखड़ के सदन में आते ही नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता सदन जेपी नड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. खरगे ने कहा, ''मुझे लगा था कि आप कुछ दिन बाद आएंगे, लेकिन आपका यह उत्साह दिखाता है कि आप अपने कर्तव्य को कितनी गंभीरता से निभाते हैं.'' इस पर सभापति ने मुस्कुराते हुए आभार जताया.

Jagdeep Dhankhar
Jagdeep Dhankhar 

सोनिया गांधी और ममता बनर्जी ने लिया हालचाल

सभापति ने बताया कि उनकी तबीयत खराब होने के दौरान कई नेताओं ने उनका हालचाल लिया, जिनमें सोनिया गांधी और ममता बनर्जी भी शामिल थीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने जवाब दिया, ''शट अप, आराम करिए!'' इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.

पूरा सदन हाथ जोड़कर खड़ा हो गया

धनखड़ के सदन में प्रवेश करते ही हर सदस्य ने उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया. सत्ता पक्ष और विपक्ष की पुरानी तकरारें इस पल के लिए गायब हो गईं और पूरा सदन उनके सम्मान में खड़ा हो गया. खरगे और सोनिया गांधी ने भी हाथ जोड़कर शुभकामनाएं दीं. जेपी नड्डा ने कहा, ''आपका समर्पण और लगन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.''

संसद में दिखी एकता की झलक

बताते चले कि राज्यसभा के इस भावुक क्षण ने यह साबित किया कि सियासत में मतभेद तो हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान हमेशा कायम रहता है. इस तरह, एक दिन के लिए ही सही, लेकिन संसद ने राजनीति से ऊपर उठकर सभापति के प्रति आदर व्यक्त किया.