menu-icon
India Daily

महायुति की जीत, जश्न में डूबी महिलाएं, तभी आग में 'गुलाल' ने किया घी काम...पसरा मातम, VIDEO देखें

महाराष्ट्र के चांदगढ़ में एक दुखद घटना घटी, जब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल की जीत का जश्न मनाते समय आग लग गई. बीते शनिवार रात महिलाएं श्री पाटिल की जीत का जश्न मनाने के लिए महगांव में आरती कर रही थीं. इसी दौरान एक क्रेन से गुलाल गिराया गया, जो आरती की थालियों पर गिर गया. गुलाल में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग लग गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai News
Courtesy: Twitter

महाराष्ट्र के चांदगढ़ में महायुति को मिली प्रचंड बहुमत बीच महानगरी में जश्न मनाई जा रही थी,वहीं एक हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया, यहां जब विजयी निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल और उनकी विधानसभा चुनाव जीत का जश्न मना थे तभी महिलाएं एक हादसे का शिकार हो गईं. दरअसल जब  शिवाजी पाटिल की जीत पर महिलाएं जश्न मना रही थी तब एक क्रेन से बड़ी मात्रा में गुलाल वहां उपस्थित लोगों पर बरसाया गया, इस दौरान गुलाल की कुछ मात्रा वहां रखी एक आरती की थाली में जा गिरी. जिससे देखते ही देखते आग चारों और फैल गई.

जब तक लोग समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया,जिसमें अधिकतर महिलाएं चपेट में आ गई. इस घटना में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मातम में तब्दील हुई खुशी

आग लगने से माहौल डरावना हो गया और लोग हड़बड़ी में इधर-उधर भागने लगे.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को काबू में किया. प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यह देखा जा रहा है कि क्रेन से गुलाल गिराने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था.

महाराष्ट्र के चांदगढ़ सीट से किसकी हुई जीत

बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती में, श्री पाटिल चंदगर में विजयी हुए, उन्होंने एनसीपी के राजेश पाटिल को 24,134 मतों से हराया. उन्होंने भाजपा से बगावत की और निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा.इस साल चांदगढ़ में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 68.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले चुनाव में संयुक्त एनसीपी के राजेश पाटिल ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.