JD Vance India visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने सरकारी निवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का दिल से स्वागत किया, जो एक खास और यादगार पल था. इस दौरान पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों - इवान, विवेक और मीराबेल को एक-एक मोर पंख भेंट किया. यह तोहफा पाकर उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार बेहद खुश नजर आया.
व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर हुई गहन बातचीत
बता दें कि पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक सहयोग पर गंभीर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते में आई प्रगति को सराहा और आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई. प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत और अमेरिका मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढ सकते हैं.''
VIDEO | Delhi: PM Modi (@narendramodi) welcomes US Vice President JD Vance (@JDVance) and his family to his official residence at 7 Lok Kalyan Marg.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kbqAGSA4vS
परिवार संग डिनर और गर्मजोशी से विदाई
वहीं बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वेंस परिवार को भारत दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी यात्रा को सफल और यादगार बताया.
जयपुर-आगरा का भी करेंगे दौरा
इसके अलावा, उपराष्ट्रपति वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के बाद जयपुर और आगरा की ऐतिहासिक धरोहरों का भी दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, ''यह दौरा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की दिशा में अहम कड़ी है.''