बंगाल में साधुओं पर हमले का एक नया वीडियो आया सामने, BJP नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के एक समूह को भीड़ की ओर से पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आज एक और नया वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं पर हुए हमले का एक और वीडियो सामने आया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर संतों पर किये जा पिटाई का विडियो शेयर किया है. इस वीडिओ में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ में शामिल पुलिस वाले भी साधुओं को पीटते हुए नजर आ रहे है.
अमित मालवीय ने शेयर किया विडियो
अपने एक्स पोस्ट में अमित मालवीय ने लिखा "पश्चिम बंगाल में साधुओं की पीट-पीट कर हत्या का एक और भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें कपड़े पहने एक व्यक्ति दीवार से पीठ सटाए मामूली कपड़े पहने साधुओं को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. क्या ममता बनर्जी ने पुलिस को इस आदमी की पहचान करने और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने का आदेश दिया है या वह पहले उसके धर्म की जांच कर रही हैं?
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर साधुओं के समूह को भीड़ की ओर से निर्वस्त्र करते और उन पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की प्रमाणिकता का पुष्टि नहीं करता है.