नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं पर हुए हमले का एक और वीडियो सामने आया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर संतों पर किये जा पिटाई का विडियो शेयर किया है. इस वीडिओ में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ में शामिल पुलिस वाले भी साधुओं को पीटते हुए नजर आ रहे है.
अपने एक्स पोस्ट में अमित मालवीय ने लिखा "पश्चिम बंगाल में साधुओं की पीट-पीट कर हत्या का एक और भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें कपड़े पहने एक व्यक्ति दीवार से पीठ सटाए मामूली कपड़े पहने साधुओं को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. क्या ममता बनर्जी ने पुलिस को इस आदमी की पहचान करने और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने का आदेश दिया है या वह पहले उसके धर्म की जांच कर रही हैं?
Another horrific video of sadhus being lynched in West Bengal has emerged, in which a man wearing fatigues is seen beating the modestly dressed sadhus, with their backs to the wall, mercilessly. Has Mamata Banerjee ordered the police to identify this man and charge him with… pic.twitter.com/keHOOpcuUY
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 13, 2024
बंगाल में साधुओं पर हमले को लेकर अमित मालवीय ने एक साधु का बयान साझा करते हुए लिखा "पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ द्वारा हमला किए गए लोगों में से एक साधु मधुर गोस्वामी को सुनें. उनका अपराध? वे भगवाधारी संन्यासी थे, जो तीर्थयात्रा के लिए गंगासागर जा रहे थे. यह कानून-व्यवस्था की घोर विफलता नहीं है. बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उनकी तुष्टिकरण की राजनीति ने पश्चिम बंगाल को हिंदुओं के लिए असुरक्षित बना दिया है, लेकिन सनातन अविनाशी है. रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद और मां काली की भूमि फिर से अपना गौरव हासिल करेगी. इसके लिए ममता बनर्जी को जाना होगा."
Listen to sadhu Madhur Goswami, one of those who was assaulted, by a mob in West Bengal's Purulia. Their crime? They were saffron clad sanyasis, who were going to Gangasagar for pilgrimage…
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 13, 2024
This is nothing not abject failure of law and order. Mamata Banerjee, as Home Minister… pic.twitter.com/3dI2ntomp6
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर साधुओं के समूह को भीड़ की ओर से निर्वस्त्र करते और उन पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की प्रमाणिकता का पुष्टि नहीं करता है.